The content belongs to the person or entity that has uploaded it. Its uploading on this website may not be construed as validated by NITI Aayog . Any query/details of the best practice may be obtained from the entity/ official who has uploaded it.
a. Third party validation is in progress
or
b. The best practices have been evaluated by [Institution name] on the basis of
- Impact
- Replicability
- Sustainability
Their observations are as follow:
It is further reiterated that before its replication, details may be examined/collected from the entity/official uploading it.
जनपद हरदोई की स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सण्डीला पुलिस द्वारा 03 गौतस्कर गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय द्वारा चलाये गये अवैध शराब निष्कर्षण, रोकथाम अभियान, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, अपराधियो की धरपकड़ के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (प0) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सण्डीला के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम श्री ब्रजकिशोर सिंह व अरविन्द य़ादव प्रभारी एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भोलाखेड़ा से पेप्सी फैक्ट्री की तरफ से एक ट्रक आ रहा है जिस पर गौवंशीय पशु लादकर लखनऊ हरदोई रोड से होकर रामपुर ले जाया जा रहा है तथा उसके पीछे ही एक स्वीफ्ट कार है जिस पर जानवरों की तस्करी करने वाला मालिक भी मौजूद है इस सूचना पर सण्डीला पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाँक 15/02/2020 को समय करीब 03.30 पर सुबह ग्राम भोलाखेड़ा मोड़ (निकट पेप्सी कम्पनी) से तीन गौतस्कर 1. नईम पुत्र जमील नि0 घेर सलामत खाँ थाना गंज जनपद रामपुर 2. फैजान पुत्र मेहरबान नि0 मुजैहड़ा सादात थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर 3. जुनैद पुत्र जाहिद नि0 कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को ट्रक नं0 UP15 CT1639 व स्वीफ्ट कार UP16 AV 4597 सहित गिरफ्तार किया गया। ट्रक में 10 राशि गौवंशीय पशु बरामद हुए हैं जिसके संबंध में थाना सण्डीला में मु0अ0सं0 74/2020 धारा 3/5A/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. नईम पुत्र जमील नि0 घेर सलामत खाँ थाना गंज जनपद रामपुर ।
2. फैजान पुत्र मेहरबान नि0 मुजैहड़ा सादात थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
3. जुनैद पुत्र जाहिद नि0 कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
अभियुक्त नईम पुत्र जमील का अपराधिक इतिहास:-
बरामदगी का विवरणः-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1. प्र0नि0 जगदीश यादव थाना सण्डीला जनपद हरदोई ।
2. उ0नि0 सुखराज थाना सण्डीला जनपद हरदोई ।
3. उ0नि0 अरविन्द यादव प्रभारी SOG टीम हरदोई।
4 .उ0नि0 ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम हरदोई ।
5. हे0का0 होरीलाल SOG टीम हरदोई।
6. का0 कमलदीप सिंह व का0 हसीब खाँ थाना सण्डीला जनपद हरदोई ।
7. का0 अभिनन्दन सिंह, का0सम्राट रघुवंशी,का0 जयवीर राठी,का0 समीर अहमद SOG टीम हरदोई