The content belongs to the person or entity that has uploaded it. Its uploading on this website may not be construed as validated by NITI Aayog . Any query/details of the best practice may be obtained from the entity/ official who has uploaded it.
a. Third party validation is in progress
or
b. The best practices have been evaluated by [Institution name] on the basis of
- Impact
- Replicability
- Sustainability
Their observations are as follow:
It is further reiterated that before its replication, details may be examined/collected from the entity/official uploading it.
जनपद हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस द्वारा लूट का खुलासा कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार
विगत कई दिनो से सार्वजनिक स्थानों जिला अस्पताल,तहसील, पुलिस कार्यालय, कचहरी इत्यादि स्थानों पर सीधे साधे व्यक्तियो/बुजुर्गों को स्वयं को पुलिस कर्मी बताते हुए उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर उनसे पैसे छीनने की घटनाएं प्रकाश में आने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने के आदेश दिये गये थे जिसके क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शहर पुलिस की टीम गठित की गई थी टीम द्वारा अभियुक्त इसहाक अली पुत्र हबीब अली नि0 ग्राम बरखेड़ा थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई को प्रकार से शिकार बनाने की कोशिश करते हुए मय 1.4 किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अपराध करने का तरीका- गिरफ्तार शुदा अभियुक्त ने बताया कि वह पुलिस की पैण्ट पहनकर अपनी मोटरसाइकिल बिना नम्बर की है व काला हेल्मेट लगाकर स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर जिला अस्पताल/महिला अस्पताल, पुलिस कार्यालय, प्राइवेट अस्पताल व तहसील, कचहरी इत्यादि स्थानों पर मुख्य रूप से ग्रामीण परिवेश के सीधे साथे व्यक्तियों व बुजुर्गों जो बीड़ी व तम्बाकू का सेवन करते समय उन्हे थाने पर ले जाकर बन्द करने की धमकी देकर उन्हे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर पुलिस क्लब,कानाल रोड व किसी सुनसान गली मे ले जाकर लूट लेता है ।अधिकतर व्यक्ति दूर दराज के व गरीब होने के कारण जल्दी-जल्दी पुलिस को सूचना नही देते थे । इसी का फायदा उठाते हुए वह लगातार ऐसे लोगो को ही शिकार बनाता है । दिनांक 19.02.2020 को समय करीब 15.00 बजे नन्हे पुत्र सुन्दरलाल नि0 मो0 टौला थाना पिहानी हरदोई जिसकी पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था उससे भी इसी व्यक्ति द्वारा 15000/- रुपये लूट लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना को0 शहर पर मु0अ0सं0 103/20 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है । उक्त व्यक्ति द्वारा इसी प्रकार की घटनाएं करना बताया गया है । सन 2014 में भी उक्त व्यक्ति को तहसील सदर हरदोई में स्वयं को एस0डी0एम0 सवायजपुर बताकर वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना को0 शहर हरदोई पर मु0अ0सं0 3163/14 धारा 420/384 भादवि पंजीकृत है ।
गिरफ्तारी अभियुक्त का नाम व पता-
1.इसहाक अली पुत्र हबीब अली नि0 ग्राम बरखेड़ा थाना बेहटा गोकुल जनपद हरदोई
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 3163/14 धारा 420/384 भादवि थाना को0 शहर हरदोई
2.मु0अ0सं0 103/2020 धारा 392/411 भादवि थाना को0 शहर हरदोई
3.मु0अ0सं0 118/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 शहर हरदोई
4.मु0अ0सं0 119/2020 धारा 420/467/467/471 भादवि थाना को0 शहर हरदोई
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव थाना को0 शहर हरदोई
2.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह थाना को0 शहर हरदोई
3.उ0नि0 राहुल कुमार सिंह थाना को0 शहर हरदोई
4.का0 सुमित चौधरी थाना को0 शहर हरदोई
5.का0 कुलदीप कुमार थाना को0 शहर हरदोई
6.का0 करनवीर सिंह थाना को0 शहर हरदोई
7.का0 राजवीर सिंह थाना को0 शहर हरदोई
8.का0 प्रवीण कुमार थाना को0 शहर हरदोई